गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Vishwas Sarang's stunt goes viral
Last Modified: भोपाल , रविवार, 30 जून 2024 (18:43 IST)

MP के मंत्री विश्वास सारंग पर चढ़ा T-20 वर्ल्डकप की जीत का खुमार, स्टंटबाजी वायरल

MP के मंत्री विश्वास सारंग पर चढ़ा T-20 वर्ल्डकप की जीत का खुमार, स्टंटबाजी वायरल - Vishwas Sarang's stunt goes viral
Vishwas Sarang's stunt goes viral : मध्यप्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग भी टीम इंडिया की जीत के जश्न में झूमते नजर आए। जश्न के दौरान वे ट्रैफिक नियमों को भूल गए। भारत की जीत में मंत्रीजी इस कदर डूब गए कि स्टंटबाजी करने लगे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मंत्री जी के स्टंट को विपक्ष के नेताओं ने निशाने पर लिया।
टीम इंडिया के टी20 विश्व कप जीतने पर पहले मंत्री ने घर के बाहर लोगों के साथ जश्न मनाया। इसके बाद वे तेज रफ्तार में सड़क पर दौड़ती कार की छत पर तिरंगा थामे बैठे नजर आए। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें विश्वास सांरग की कार तेफ रफ्तार में सड़क पर दौड़ती नजर आ रही है और वह तिरंगा थामे कार की छत पर बैठे हैं।
ये भी पढ़ें
INDvsSA T20I WC Final मैच को रिकॉर्ड 5.3 करोड़ दर्शकों ने देखा