गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2024
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज़
  4. Jay Shah calimed to hoist tricolor on caribbean land in February
Written By WD Sports Desk
Last Modified: रविवार, 30 जून 2024 (17:51 IST)

जय शाह ने कहा था टीम इंडिया बारबड़ोस में तिरंगा गाढ़ देगी, सही साबित हुई भविष्यवाणी

जय शाह ने कहा था टीम इंडिया बारबड़ोस में तिरंगा गाढ़ देगी, सही साबित हुई भविष्यवाणी - Jay Shah calimed to hoist tricolor on caribbean land in February
बीच फरवरी 2024 में जय शाह ने यह घोषणा करके सबको चौंका दिया था कि रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत टी-20 विश्वकप खेलेगी और जीतेगी भी। उन्होंने कहा था कि बारबड़ोस में टीम इंडिया झंडा गाड़ेगी। तब कई क्रिकेट फैंस को यह सच नहीं लग रहा था। उल्टा रोहित शर्मा जो कि छोटे प्रारुप में बुरे फॉर्म से गुजर रहे थे उनको कप्तानी कोटा तक कहा गया।

लेकिन 29 जून की रात को यह बात सच साबित हो गई। जय शाह के कहे अनुसार रोहित शर्मा ने किंग्सट्न ओवर के मैदान पर झंडा गाढ़ दिया। जिसका वीडियो खासा वायरल हुआ।

जय शाह ने शब्दश तब कहा था,‘‘ हम 2023 में लगातार 10 जीत के बावजूद अहमदाबाद में विश्व कप नहीं जीत पाए लेकिन हमने दिलों को जीता। मैं आपसे वादा करना चाहता हूं कि 2024 (टी20 विश्व कप) में बारबाडोस (फाइनल का स्थान) में हम रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत का झंडा गाड़ेंगे।’’कल भारत ने दक्षिण अफ्रीका से अविश्वसनीय वापसी करके 7 रनों से मैच जीत गया और टी-20 विश्वकप की ट्रॉफी भारत ने उठा ली।
ये भी पढ़ें
फूट फूटकर रोए हार्दिक पंड्या, कप्तानी पर ट्रोलिंग, तलाक की खबरें, जितना दर्द था सभी बाहर निकाला