मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Babar Azam has got enough opportunities as captain as shahid afridi
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 11 जुलाई 2024 (18:23 IST)

शाहिद अफरीदी ने बाबर आजम को लताड़ा, कहा बहुत मिल चुके मौके

शाहिद अफरीदी ने बाबर आजम को लताड़ा, कहा बहुत मिल चुके मौके - Babar Azam has got enough opportunities as captain as shahid afridi
Shahid Afridi on Babar Azam Captaincy : पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने टी20 विश्व कप में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद आलोचना झेल रहे कप्तान बाबर आजम को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्हें काफी मौके दिए जा चुके हैं और अब पीसीबी को उनकी कप्तानी को लेकर फैसला लेना चाहिए।
 
पूर्व चैम्पियन पाकिस्तान को टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में अमेरिका और भारत ने हराकर ग्रुप चरण से ही बाहर कर दिया।
 
वर्ल्ड लीजैंड्स चैम्पियनशिप (WLC) में भाग लेने बर्मिंघम गए अफरीदी ने वहां मीडिया से कहा ,‘‘ बाबर को पाकिस्तान की कप्तानी के पूरे मौके दिए गए। उसे बतौर कप्तान अपनी उपयोगिता साबित करने का काफी समय मिला। अब पीसीबी (Pakistan Cricket Board) जो भी आत्ममंथन करना चाहे, उसे फैसला लेना होगा।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ मैं भी पाकिस्तान का कप्तान रह चुका हूं और यूनिस खान तथा मिसबाह उल हक भी। लेकिन जब भी टीम ने विश्व कप में खराब प्रदर्शन किया है, पहली छुरी कप्तान पर चली है।’’
 
बाबर चार विश्व कप और दो एशिया कप में टीम की कप्तानी कर चुके हैं।
 
अफरीदी ने यह भी कहा कि पीसीबी अगर नया कप्तान नियुक्त करता है तो दो नए विदेशी कोचों गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) और जैसन गिलेस्पी (Jason Gillespie) के साथ उसे समय दिया जाना चाहिए।
 
पूर्व कप्तान ने वहाब रियाज और अब्दुल रज्जाक को चयनकर्ता के पद से हटाने के बोर्ड के फैसले पर भी असहमति जताई।
उन्होंने कहा ,‘‘ इसका कोई तुक नहीं था। दो चयनकर्ताओं को हटाने से क्या होगा।’’



 
अफरीदी के दामाद शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) भी विवादों के घेरे में आ गए हैं क्योंकि एक टीवी चैनल ने दावा किया है कि वह विश्व कप के दौरान अच्छा बर्ताव नहीं कर रहे थे। चैनल ने दावा किया कि कर्स्टन ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि शाहीन टीम प्रबंधन के साथ सहयोग नहीं कर रहा था और टीम में अनुशासन नहीं था।  (भाषा) 

 
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान बने रहेंगे मसूद, बाबर पर फैसला बाद में