गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. PCB sacks selectors Wahab Riaz and Abdul Razzaq
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 10 जुलाई 2024 (16:21 IST)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चयनकर्ता वहाब और रज्जाक को किया बर्खास्त

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चयनकर्ता वहाब और रज्जाक को किया बर्खास्त - PCB sacks selectors Wahab Riaz and Abdul Razzaq
पाकिसतान क्रिकेट बोर्ड ने टी-20 विश्वकप के निराशाजनक अभियान के बाद चयनकर्ताओं वहाब रियाज और अब्दुल रज्जाक को बर्खास्त कर दिया है।

रज्जाक पाकिस्तान की महिला टीम के भी चयनकर्ता थे और उन्हें पद से हटा दिया गया। इन दोनों की विदाई का आधिकारिक ऐलान इस सप्ताह के आखिर में होगा। वहाब को पीसीबी चैयरमैन मोहसिन नकवी का बहुत करीबी माना जाता है।

वहाब रियाज और अब्दुल रज्जाक को हटाये जाने के बाद पाकिस्तान की चयन समिति में मोहम्मद युसुफ, असद शफीक और डेटा एनालिस्ट बिलाल अफजल बचे हैं।ऐसा माना जा रहा है कि चयन समिति का पुर्नगठन होगा और समिति में एक मुख्य चयनकर्ता भी होगा। इस चयन समिति के सदस्यों की संख्या भी सात से कम होगी।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान पिछले चार वर्षो में छह मुख्य चयनकर्ता देख चुका है। वहाब से पहले हारून राशिद, शाहिद अफरीदी, इंजमाम उल हक, मोहम्मद वसीम और मिस्बाह उल हक भी छोटे-छोटे कार्यकाल में चयनकर्ता बन चुके हैं।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
भारत ने टॉस जीतकर जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला