रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. pakistani actor fawad khan to romance with vaani kapoor in international hindi film
Last Modified: गुरुवार, 4 जुलाई 2024 (16:35 IST)

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान संग रोमांस करेंगी वाणी कपूर, इंटरनेशनल प्रोजेक्ट में साथ आएंगे नजर

pakistani actor fawad khan to romance with vaani kapoor in international hindi film - pakistani actor fawad khan to romance with vaani kapoor in international hindi film
Vaani Kapoor will work with Fawad Khan: पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की भारत में भी काफी पॉपुलैरिटी है। वह फिल्म ए दिल है मुश्किल, खूबसूरत और कपूर एंड संस जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं। भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के बैन के बाद फैंस उन्हें काफी मिस करते हैं। 
 
लेकिन अब फवाद बहुत जल्द ही बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कूपर संग रोमांस करते नजर आने वाले हैं। दरअसल, फवाद खान और वाणी कूपर एक इंटरनेशनल फिल्म प्रोजेक्ट का हिस्सा बने जा रहे हैं। 
 
यह फिल्म हिंदी भाषा में होगी, लेकिन इसकी शूटिंग पूरी तरह से यूनाइटेड किंगडम में होगी। फिल्म का निर्देशन आरती बागड़ी करेंगी। फिल्म की कहानी दो ऐसे लोगों के बारे में है जिनका ब्रेकअप हो गया है। दोनों एक दूसरे को मदद ऑफर करते हैं और इस बीच उन्हें प्यार हो जाता है। 
 
फिल्म की शूटिंग सितंबर से शुरू होकर नवंबर तक चलेगी। फवाद और वाणी की यह फिल्म एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म होगी। फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं हुआ है। मेकर्स इस प्रोजेक्ट की घोषणा यूके में शूट शुरू होने से ठीक पहले करेंगे। 
ये भी पढ़ें
मानसून में मध्यप्रदेश की इन 5 जगहों पर गए तो शिमला मनाली भूल जाओगे