रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. satyaraj aka kattappa entry in salman khan starrer film sikandar
Last Modified: गुरुवार, 4 जुलाई 2024 (14:12 IST)

सलमान खान की सिकंदर में हुई कटप्पा उर्फ सत्यराज की एंट्री, मेकर्स ने की घोषणा

satyaraj aka kattappa entry in salman khan starrer film sikandar - satyaraj aka kattappa entry in salman khan starrer film sikandar
Sathyaraj in Movie Sikandar: प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला, सुपरस्टार सलमान खान और डायरेक्टर एआर मुरीगडोस की टीम के साथ जुड़ने की घोषणा ने पहले ही दर्शकों के बीच काफ़ी उत्साह पैदा कर दिया है। ऐसे में अब, एक और मशहूर हस्ती सत्यराज भी टीम में शामिल हो गए हैं, जिससे यह प्रोजेक्ट और भी रोमांचक हो गया है।
 
आइकॉनिक 'बाहुबली' फ्रैंचाइज़ में कटप्पा की भूमिका के लिए पॉपुलर, सत्यराज अब मच अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' का भी हिस्सा बन गए हैं। बता दें कि एक्टर ने हाल ही में प्रतीक बब्बर के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू की है। यह बड़ी खबर फिल्म को और भी रोमांचक बनाती है। 
 
सत्यराज ने फिल्मों में कई अलग-अलग भूमिकाएं निभाई हैं और उन्हें 'सिकंदर' में सलमान खान और अन्य स्टार्स के साथ देखना थ्रिल से भरपूर होगा। प्रोडक्शन हाउस ने सोशल मीडिया पर इस बड़ी खबर की घोषणा की है।
 
नाडियाडवाला ग्रैंडसन द्वारा प्रोड्यूस, सिकंदर को एआर मुरुगडोस डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं, इसमें सलमान खान और रश्मिका मंदाना लीड रोल्स में हैं। यह एक्शन एंटरटेनर ईद 2025 वीकेंड के दौरान पहले कभी ना महसूस किए गए सिनेमाई अनुभव देने का वादा करती है।
ये भी पढ़ें
कैंसर से जंग लड़ने के लिए हिना खान ने कटवाए बाल, बेटी को देख रोती रहीं मां, इमोशनल कर देगा वीडियो