• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. FIlm Maharaj Takes No 1 Spot on OTT Ranks Top 10 Across 22 Countries Worldwide
Last Modified: बुधवार, 3 जुलाई 2024 (17:55 IST)

ओटीटी पर चला जुनैद खान की महाराज का जादू, 22 देशों में टॉप 10 में हुई शामिल

FIlm Maharaj Takes No 1 Spot on OTT Ranks Top 10 Across 22 Countries Worldwide - FIlm Maharaj Takes No 1 Spot on OTT Ranks Top 10 Across 22 Countries Worldwide
Film Maharaj: सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा के निर्देशन में बनी फिल्म 'महाराज' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धूम मचा रही है। फिल्म ने भारत और 4 अन्य देशों में नंबर 1 के अलावा 22 देशों में पहला स्थान हासिल किया है और टॉप 10 में जगह बनाई है। डेब्यूटेंट जुनैद खान ने 'करसनदास मुलजी' और जयदीप अहलावत ने 'जदुनाथ महाराज' की भूमिका निभाई है। 
 
इस फिल्म ने अपनी स्टोरीलाइन और सोशल मैसेज के साथ दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया है। शालिनी पांडे ने एक मासूम और भोली-भाली 'किशोरी' का किरदार निभाया है और शरवरी वाघ ने साहसी 'विराज' का किरदार निभाया है।
 
निर्देशक सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा, मेरी फिल्म महाराज भारत में #1 है, दुनिया में #2 है और 22 देशों में शीर्ष 10 की सूची में पहले ही प्रवेश कर चुकी है! प्रतिभा और प्रतिभाशाली टीम का आभारी हूं जिन्होंने इसे संभव बनाया। और महाराज को मौका देने के लिए दर्शकों का धन्यवाद! 
 
महाराज ने ओटीटी पर दर्शकों की संख्या के मामले में एशिया और जीसीसी देशों के साथ काफी प्रगति की है, जिसमें सबसे बड़ा हिस्सा भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान और मालदीव में नंबर 1 पर है। वहीं, दूसरी तरफ बहरीन, कुवैत, मलेशिया, ओमान, कतर, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, सिंगापुर, श्रीलंका और थाईलैंड में टॉप 10 में प्रवेश किया है। 
 
अफ़्रीकी कॉन्टिनेंट्स में, यह फ़िल्म मॉरीशस और केन्या, मोरक्को, नाइजीरिया और रीयूनियन में भी नंबर 1 स्थान पर है। दक्षिण अमेरिका में, फिल्म ग्वाडेलोप, त्रिनिदाद और टोबैगो में ट्रेंड कर रही है, जबकि यूरोप में, फिल्म लक्ज़मबर्ग में ट्रेंड कर रही है।
 
अपनी रिलीज़ के बाद से, 'महाराज' को फैंस और क्रिटिक्स दोनों के द्वारा व्यापक रूप से सराहा गया है। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के लेटेस्ट डेटा से पता चलता है कि फिल्म ने 24 जून से 30 जून, 2024 तक वैश्विक स्तर पर 5.3 मिलियन व्यूज हासिल किए हैं।
 
बॉम्बे में 'द महाराज लाइबल केस' के नाम से प्रसिद्ध 1862 के कोर्ट केस पर आधारित, 'महाराज' ने सिनेमा को गढ़ने में सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा की प्रतिभा को सशक्त किया है, जो न केवल विचारोत्तेजक है बल्कि सामाजिक रूप से भी प्रासंगिक है।
ये भी पढ़ें
बारिश के मौसम में मध्यप्रदेश के इन 5 में से कोई एक जंगल घूम आएं, कभी भूलेंगे नहीं