• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. munjya entered the 100 crore club sharvari says it was challenging to play Munjya
Last Modified: बुधवार, 3 जुलाई 2024 (16:50 IST)

100 करोड़ क्लब में शामिल हुई मुंज्या, शरवरी वाघ को मुंज्या बनने में लगते थे 5 घंटे

munjya entered the 100 crore club sharvari says it was challenging to play Munjya - munjya entered the 100 crore club sharvari says it was challenging to play Munjya
Munjya box office collection: आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित हॉरर कॉमेडी फिल्म 'मुंज्या' बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है। बहुत कम बार ऐसा देखने को मिलता है, जब कोई बिना बड़ी स्टार-कास्ट वाली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कमाई कर लेती है। 
 
30 करोड़ रुपए के बजट में बनी 'मुंज्या' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन कर लिा है। की कमाई कर ली है। 'मुंज्या' ने एक्टर्स की दमदार एक्टिंग और अच्छी स्टोरीलाइन की वजह से दर्शकों का दिल जीत लिया है। 
मुंज्या का निर्माण मैडॉक फिल्म्स द्वारा किया गया है। 'मुंज्या' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 118.51 करोड़ कलेकशन कर लिया है। शरवरी वाघ और अभय वर्मा स्टारर यह हॉरर कॉमेडी फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही है।
 
'मुंज्या' शरवरी वाघ के करियर की पहली हिट फिल्म है। हाल ही में शरवरी ने मुंज्या में मुंज्या का किरदार निभाने को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि यह किरदार निभाना काफी चुनौतीपूर्ण रहा। मुंज्या वाला लुक लेने में उन्हें 4 से 5 घंटे तक लग जाया करते थे। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sharvari (@sharvari)

शरवरी ने बताया, मैं बहुत उत्साहित थी, यह रोमांचकारी और निश्चित रूप से चुनौतीपूर्ण था। लेकिन मैं पहले दिन नर्वस एनर्जी से भरी हुई थी, क्योंकि मुझे मुंज्या के रूप में सेट पर जाना था। जब मुंज्या शारीरिक रूप लेता है तब वह मैं थी, इसलिए यह चुनौतीपूर्ण था। 
 
शरवरी ने कहा, मुझे लगता है, यह एक शानदार अनुभव था। मुझे लोगों को डराना था, लेकिन साथ ही उन्हें हंसाना भी था, जो इस भूमिका का सबसे चुनौतीपूर्ण हिस्सा था, लेकिन दर्शकों से मुझे जो प्रतिक्रिया मिल रही है, उसे देखकर मैं बहुत अभिभूत और आभारी हूं। 
 
शरवरी ने मुंज्या के गेटअप को लेकर कहा, मुंज्या जैसा दिखने के लिए रोजाना पांच घंटे से अधिक समय तक मेकअप करना पड़ता था। जब मुंज्या के लिए प्रोस्थेटिक्स किए जा रहे थे तो हर रोज सुबह इसमें पांच घंटे लगा करते थे। सभी प्रोस्थेटिक को एक एक करके जोड़ा जाता था। इसके बाद पूरे प्रोस्थेटिक मेकअप को हटाने में डेढ़ घंटा लगता था।