गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss ott 3 is bristi samaddar the first wildcard entry hot and bold looks raises temperature
Last Updated : बुधवार, 3 जुलाई 2024 (15:49 IST)

ब्रिस्टी समद्दार लेंगी बिग बॉस ओटीटी 3 में वाइल्ड कार्ड एंट्री! बोल्ड अदाओं से मचा देती हैं तहलका

bigg goss ott 3 is bristi samaddar the first wildcard entry hot and bold looks raises temperature - bigg boss ott 3 is bristi samaddar the first wildcard entry hot and bold looks raises temperature
Bristi Samaddar hot photo: रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। बिग बॉस के घर से तीन सदस्य बेघर हो चुके हैं, जिनमें नीरज गोयत, पायल मलिक और पॉलोमी दास का नाम शामिल है। वहीं अब घर में एक वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री होने वाली है।

वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर कई सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं। अब इन्हीं में एक नाम और ब्रिस्टी समद्दारका भी जुड़ गया है। ब्रिस्टी समद्दार वीडियो क्रिएटर और मॉडल हैं। वह अक्सर अपनी हॉट एंड बोल्ड तस्वीरों से इंटरनेट पर तहलका मचाती रहती हैं। 
 
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि ब्रिस्टी समद्दार बतौर वाइल्ड कार्ड बिग बॉस ओटीटी 3 का हिस्सा बनेंगी। ब्रिस्टी के घर में एंट्री करने से जबरदस्त हलचल मचने वाली है। वह अपने बेबाक स्वभाव से दूसरे कंटेस्टेंट्स को खुली चुनौतियां दे सकती हैं। 
 
ब्रिस्टी ने अपनी अहमदाबाद ट्रिप के दौरान शो में बतौर वाइल्ड कार्ड आने की घोषणा की थी। वह मूल रूप से कोलकाता की रहने वाली हैं। 
 
ब्रिस्टी समद्दार बोल्डनेस के मामले में बॉलीवुड से लेकर साउथ तक की एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं। ब्रिस्टी समद्दार का अंदाज बेहद कातिलाना है। ब्रिस्टी के इंस्टाग्राम पर 894K फॉलोअर्स हैं।
Bristi Samaddar hot photo: 
ये भी पढ़ें
एक और शहादत को दी जाएगी सलामी, 1965 जंग के हीरो अब्दुल हमीद के जीवन पर बनेगी फिल्म परमवीर