रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Akshay Kumar Radhika Madan starrer Sarfira wedding song Chaawat released
Last Updated : गुरुवार, 4 जुलाई 2024 (12:53 IST)

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म सरफिरा से रिलीज हुआ वेडिंग गाना चावत

Akshay Kumar Radhika Madan starrer Sarfira wedding song Chaawat released - Akshay Kumar Radhika Madan starrer Sarfira wedding song Chaawat released
sarfira movie song chaawat: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार जल्द ही फिल्म 'सरफिरा' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का ट्रेलर और कुछ गाने रिलीज हो चुके हैं, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अब मेकर्स ने फिल्म का लेटेस्ट वेडिंग गाना 'चावत' रिलीज कर दिया है।
 
महाराष्ट्रीयन थीम वाला गाना 'चावत' इस सीज़न हर वेडिंग का मुख्य आकर्षण बनने का वादा करता है। अपनी आकर्षक धुनों और जबरदस्त एनर्जी के साथ, 'चावत' एक ट्रेडिशनल महाराष्ट्रीयन वेडिंग की खुशी को बखूबी दर्शाता है, जिससे यह हर प्लेलिस्ट में शामिल हो जाता है।
 
इस गाने को मनोज मुंतशिर शुक्ला ने लिखा हैं। 'चावत' के बोल प्यार और सेलिब्रेशन के लिए एक परफेक्ट लीरिक्स है। जी.वी. प्रकाश कुमार द्वारा रचित इस गीत में एक नयापन और जोश है, जो इसे और भी खास बनाता है। श्रेया घोषाल की शानदार आवाज 'चावत' को एक अलग ही लेवल पर ले जाती है, जो बस लोगों को दीवाना कर देने वाला है। 
 
गाने के हर नोट और लय को इस तरह से तैयार किया गया है कि ये उत्सव के उत्साह और सांस्कृतिक समृद्धि को बहुत खूबसूरती से दिखाता है, जो 'सरफिरा' शोकेस करने की कोशिश कर रहा है।
 
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सुधा कोंगरा के निर्देशन में बनी 'सरफिरा' स्टार्ट-अप और एविएशन की पृष्ठभूमि पर आधारित एक मनोरंजक ड्रामा है। एक दमदार कहानी के साथ ये फिल्म आम आदमी को अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करती है। इस फिल्म में परेश रावल और सीमा बिस्वास जैसे कई बेहतरीन कलाकार हैं। 
 
'सरफिरा' वीर जगन्नाथ म्हात्रे की यात्रा को फोलो करती है जिसे अक्षय कुमार प्ले कर रहे हैं, जो भारत में हवाई यात्रा में क्रांति लाने के लिए सभी बाधाओं को पार करता है। ये फिल्म 12 जुलाई को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
कल्कि 2898 एडी की सक्सेस के बाद प्रभास इस दिन से शुरू करेंगे सालार पार्ट 2 : शौर्यांग पर्वम की शूटिंग