बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India unlikely to land in Pakistan for Playing Champions Trophy
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 11 जुलाई 2024 (17:58 IST)

चैंपियन्स ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान में नहीं जाएगी भारतीय टीम, इन 2 देंशों का दिया प्रस्ताव

India_Pakistan-Cricket
मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सरकार के इशारे का भी इंतजार नहीं किया है और भारतीय टीम को चैंपियन्स ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी। यह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए एक बड़ा झटका है।

पिछले साल एशियाई क्रिकेट काउंसिल ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को एशिया कप की मेजबानी दी थी लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एतराज के बाद यह टूर्नामेंट हायब्रिड मॉडल के तहत खेला गया था। लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ऐसी कोई योजना अपनाता है या नहीं यह देखने वाली बात होगी।

सूत्रों के हवाले से मिल रही खबरों के मुताबिक भारत चाहता है कि उसके मैच या तो संयुक्त अरब अमीरात या फिर श्रीलंका में खेले जाएं। ऐसे में 7 टीमों को भारत और अन्य टीमों से खेलने के लिए लगातार उड़ाने भरनी पड़ेगी।

इस पेचीदा मसले का हल कैसे निकलेगा यह अंत में पता पड़ेगा लेकिन फरवरी 2025 तक आयोजन की कहानी में कई मोड़ देखने को मिलेंगे।
ये भी पढ़ें
शाहिद अफरीदी ने बाबर आजम को लताड़ा, कहा बहुत मिल चुके मौके