गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. पेरिस ओलंपिक 2024
  4. Neeraj Chopra led Indian Athletics Contingent to train in abroad for Paris Olympics
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 11 जुलाई 2024 (13:53 IST)

नीरज चोपड़ा की अगुवाई में 30 एथलीट्स पेरिस ओलंपिक में इन देशों में करेंगे तैयारी

ओलंपिक की अंतिम तैयारियों के लिए विदेश में अभ्यास करेगी भारतीय एथलेटिक्स टीम

नीरज चोपड़ा की अगुवाई में 30 एथलीट्स पेरिस ओलंपिक में इन देशों में करेंगे तैयारी - Neeraj Chopra led Indian Athletics Contingent to train in abroad for Paris Olympics
ओलंपिक के लिए भारत की 30 सदस्यीय एथलेटिक्स टीम 28 जुलाई को पेरिस में एकत्रित होने से पहले अपने अंतिम चरण की तैयारियों के लिए तीन अलग अलग स्थलों में ट्रेनिंग करेगी।पेरिस ओलंपिक में ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धायें भारतीय एथलेटिक्स टीम के पहुंचने के चार दिन बाद शुरू होंगी।

अंतिम चरण की तैयारियों के अंतर्गत भारतीय खिलाड़ी पोलैंड के स्पाला में ‘Olympics Sports Center’, तुर्किये में अंताल्या और स्विट्जरलैंड में सेंट मोरिट्ज में तीन विदेशी स्थलों में ट्रेनिंग करेंगे।मुख्य कोच राधाकृष्णन नायर ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय एथलेटिक्स टीम के सदस्य ओलंपिक खेलों की तैयारी के लिए अलग अलग स्थलों पर ट्रेनिंग करेंगे लेकिन 28 जुलाई को पेरिस में एकजुट हो जायेंगे। ’’

ओलंपिक और विश्व चैम्पियन भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा तुर्किये के अंताल्या में होंगे।नायर ने कहा, ‘‘वह (चोपड़ा) पहले ही तुर्किये पहुंच चुके हैं और 28 जुलाई को पेरिस पहुंच जायेंगे। ’’

चार पैदल चाल एथलीट आकाशदीप सिंह, परमजीत सिंह बिष्ट, विकास सिंह और सूरज पवार तथा त्रिकूद एथलीट अब्दुल्ला अबुबाकर इस समय बेंगलुरु में हैं जबकि अविनाश साबले और पारूल चौधरी स्विट्जरलैंड के सेंट मोरिट्ज में ट्रेनिंग करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘अविनाश साबले और पारूल चौधरी 24 जुलाई को पोलैंड में खिलाड़ियों के ग्रुप से जुड़ेंगे और फिर पेरिस रवाना होंगे। ’’नायर ने कहा, ‘‘अंकिता (5,000 मीटर) इस समय बेंगलुरु में है। ’’

चार गुणा 400 मीटर रिले टीम (पुरुष और महिला) गुरुवार को पोलैंड के लिए रवाना होगी।चार एथलीट किशोर कुमार जेना (भाला फेंक), ज्योति याराजी (100 मीटर बाधा दौड़), जेस्विन एल्ड्रिन (लंबी कूद) और प्रवीण चित्रावेल (त्रिकूद) इस हफ्ते के शुरू में पोलैंड पहुंच गये।

मुख्य कोच ने कहा, ‘‘अनु रानी (भाला फेंक), तेजिंदरपाल सिंह तूर (गोला फेंक) और आभा खतुआ (गोला फेंक) भी गुरुवार को पोलैंड के लिए रवाना होंगे। ’’(भाषा)
ये भी पढ़ें
T20 World Cup 2024 : अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से बाहर रखे जाने पर Starc ने जताई नाराजगी