गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Binduji Maharaj, Trimbakeshwar Devasthan Trust
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 जनवरी 2017 (18:53 IST)

...तो आमरण अनशन पर बैठेंगे बिन्दुजी महाराज

Binduji Maharaj
त्र्यंबकेश्वर देवस्थान ट्रस्‍ट द्वारा सूचना के अधिकार के अंतर्गत मांगी गई जानकारी न देने, बार-बार अपील करने के बावजूद सुनवाई न करने और सूचना अधिकार कानून का सरेआम उल्लंघन कर मजाक उड़ाने के विरोध में अखिल भारतीय षटदर्शन अखाड़ा परिषद के परामर्शदाता एवं प्रवक्ता तंत्र शक्ति पीठाधीश्वर योगीराज डॉ. बिन्दुजी महाराज का आमरण अनशन फिलहाल टल गया है। 
 
उल्लेखनीय है बिन्दु महाराज 26 जनवरी को त्र्यंबकेश्वर मंदिर के सामने बेमुद्दत अनशन पर ध्वजवंदन के पश्चात प्रातः 10 बजे बैठने वाले थे, जिसे त्र्यंबकेश्वर के तहसीलदार एवं दंडाधिकारी महेंद्र पवार के आग्रह पर 28 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। दरअसल, देवस्थान ट्रस्ट द्वारा 28 जनवरी को शाम तक सभी मांगी गई जानकारी एवं बिल-वाउचर की फोटोकॉपी देने का लिखित आश्वासन दिया है।
 
डॉ. बिन्दुजी महाराज ने बताया कि यदि 28 जनवरी को मांगी गई जानकारी नहीं दी गई तो 29 जनवरी को वे संतों के साथ पुनः आमरण अनशन पर बैठेंगे और मंदिर प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन भी किया जाएगा।