बिहार में दो छात्राओं के शव पेड़ से लटके मिले
बेगूसराय। बिहार में बेगूसराय जिले के छौड़ाही थाना क्षेत्र के नारायण पीपर गांव के निकट से पुलिस ने पेड़ से लटका दो छात्राओं का शव बरामद किया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर नारायण पीपर गांव के निकट पेड़ से लटका दो छात्राओं का शव बरामद किया गया है।
सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान बबली कुमारी (14) और पम्मी कुमारी (15) के रूप में की गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।