शनिवार, 14 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. congress leader says, BJP can repeat the story of Kashmir in Bihar
Written By
Last Modified: वडोदरा , रविवार, 24 जून 2018 (07:51 IST)

कांग्रेस नेता का दावा, भाजपा बिहार में भी दोहरा सकती है जम्मू- कश्मीर की कहानी

कांग्रेस नेता का दावा, भाजपा बिहार में भी दोहरा सकती है जम्मू- कश्मीर की कहानी - congress leader says, BJP can repeat the story of Kashmir in Bihar
वडोदरा। जम्मू कश्मीर की गठबंधन सरकार से भाजपा द्वारा समर्थन वापस लिए जाने के बाद, कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि इसकी पृष्ठभूमि में बिहार में जद (यू) की अगुवाई वाली सरकार से भाजपा के समर्थन वापसी की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।
 
कांग्रेस के बिहार प्रभारी गोहिल ने गरीब उत्तरी राज्य को विशेष श्रेणी का दर्जा न देने के लिए मोदी सरकार की आलोचना की। 
 
उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नीति आयोग के हाल की बैठक में जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग का मुद्दा उठाया तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे स्वीकार करने से इंकार कर दिया। 
 
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पिछले रविवार को नीति आयोग की बैठक में प्रधानमंत्री द्वारा 'अपमानित' किए जाने के बाद भी नीतीश कुमार ने भाजपा की अगुवाई में राजग में बने रहने का निर्णय लिया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायुक्त को गुरुद्वारा जाने से रोका, भारत नाराज