मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Dati Maharaj
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 24 जून 2018 (07:49 IST)

दाती महाराज बोले, आश्रम से जुड़े तीन लोगों ने बलात्कार के मामले में मुझे फंसाया

Dati Maharaj
नई दिल्ली। दिल्ली और राजस्थान के अपने आश्रमों में एक शिष्या के साथ बलात्कार के आरोपी दाती महाराज ने तीन लोगों पर उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाए जाने के बाद पुलिस ने तीनों को समन जारी किया है। 
 
दाती ने दावा किया कि आश्रम से जुड़े तीन लोगों ने उन्हें मामले में फंसाया है। अपराध शाखा ने सोमवार को इन तीनों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है जबकि दाती महाराज को मंगलवार को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
 
अधिकारी ने बताया कि पुलिस दाती महाराज का पुरुषत्व जांच भी करा सकती है। इस मामले में शुक्रवार को पुलिस ने उनसे आठ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की।

उल्लेखनीय है कि नई दिल्ली के फतेहपुर बेरी स्थित प्रसिद्ध शनिधाम मंदिर के संस्थापक संत दाती महाराज के खिलाफ उनकी एक महिला शिष्य की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने 11जून को यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है।
 
महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि दो वर्ष पूर्व दाती महाराज ने मंदिर के भीतर ही उसके साथ बलात्कार किया और किसी को इस बारे में नहीं बताने की धमकी भी दी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
कांग्रेस नेता का दावा, भाजपा बिहार में भी दोहरा सकती है जम्मू- कश्मीर की कहानी