मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Dati Maharaj rape disciple accusation
Written By
Last Updated :पाली , मंगलवार, 19 जून 2018 (17:55 IST)

दाती महाराज की करीबी बोली- बाबा समुद्र है, हम सब मछलियां, कर्ज चुका दो...

Dati Maharaj
पाली। शिष्या से बलात्कार के आरोप में घिरे स्वयंभू दाती महाराज उर्फ मदनलाल फरार चल रहे हैं। दाती महाराज की खोज के लिए पुलिस उनके आश्रमों पर छापे मार रही है। उधर दाती महाराज से जुड़े नए खुलासे सामने आ रहे हैं। इस मामले में एक महिला अनुयायी का नाम सामने आया है। आरोप है कि पीडि़त युवती को उसी ने दाती महाराज के पास भेजा था। पुलिस इस महिला अनुयायी की खोज भी कर रही है। इस महिला अनुयायी को बाबा का करीबी बताया जा रहा है।
 
दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली शिष्या ने बयान में कहा कि इस महिला अनुयायी ने ही उसे दाती महाराज से संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया था। उसने महाराज के पास उसे भेजा था। उसने कहा था कि बाबा के पास सेवा है, तुम बाबा की हो और बाबा तुम्हारे हैं। उसने कहा था कि बाबा समुद्र हैं और हम सब मछलियां हैं। बाबा का कर्ज चुका दो।

 
उसने पीड़िता पर दाती महाराज से संबंध बनाने का दबाव बनाते हुए कहा था कि कल हमारी बारी थी, आज तुम्हारी बारी है और न जाने कल किसकी बारी होगी। दाती महाराज और उनके सहयोगियों पर उन्हीं की शिष्या ने बलात्कार के आरोप लगाए हैं। 
ये भी पढ़ें
ग्राहक को गुमराह करने पर एपल पर लगा 45 करोड़ का जुर्माना