रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi, Atal Bihari Vajpayee, AIIMS
Written By
Last Modified: सोमवार, 25 जून 2018 (11:25 IST)

प्रधानमंत्री मोदी ने एम्स जाकर ली वाजपेयी के स्वास्थ्य की जानकारी

प्रधानमंत्री मोदी ने एम्स जाकर ली वाजपेयी के स्वास्थ्य की जानकारी - Narendra Modi, Atal Bihari Vajpayee, AIIMS
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गए।


एम्स के एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी रात नौ बजे अस्पताल पहुंचे और यहां 20 मिनट रुकने के बाद चले गए। उल्लेखनीय है कि 93 वर्षीय वाजपेयी 11 जून से गुर्दे में संक्रमण, छाती में रक्त जमाव और पेशाब की समस्या के चलते दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं।

वाजपेयी के अस्पताल में भर्ती होने के बाद उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित कई मुख्यमंत्रियों और केंद्रीय मंत्रियों ने एम्स जाकर उनके स्‍वास्थ्य के बारे में जानकारी ली है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मेजर की पत्नी हत्याकांड में बड़ा खुलासा, 3000 बार की शैलजा-मेजर हांडा ने फोन पर बात