रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi visits Atal Bihari Vajpayee at AIIMS
Written By
Last Updated : सोमवार, 25 जून 2018 (13:29 IST)

बिना प्रोटोकॉल पीएम मोदी पहुंचे अटलजी को देखने, कहीं भी नहीं रुकवाया ट्रैफिक...

बिना प्रोटोकॉल पीएम मोदी पहुंचे अटलजी को देखने, कहीं भी नहीं रुकवाया ट्रैफिक... - PM Modi visits Atal Bihari Vajpayee at AIIMS
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से सबको चौंकाते हुए बिना किसी प्रोटोकॉल के रविवार रात पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सेहत का जायजा लेने के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पहुंचे। 
 
पीटीआई के अनुसार मोदी रात के करीब नौ बजे एम्स पहुंचे और लगभग 15-20 मिनट वहां रुके रहे। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी अपने आवास सात कल्याण मार्ग से एम्स तक ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए पहुंचे। वह बिना प्रोटोकॉल के एम्स पहुंचे थे, इसलिए एम्स प्रशासन को भी उनके आने की जानकारी नहीं थी।
हालांकि पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में अस्पताल की पिछले कुछ दिनों से कोई मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं किया गया है, लेकिन पिछले हफ्ते सूत्रों ने कहा था कि उनकी हालत में कुछ सुधार हो रहा है, जबकि वह अब भी कार्डियो थोरेसिक सेंटर के गहन चिकित्सा कक्ष में हैं। 
 
गौरतलब है कि 93 साल के अटल बिहारी वाजपेयी 11 जून से एम्स में भर्ती हैं और उनकी किडनी में कुछ परेशानी है। इससे पहले भी प्रधानमंत्री उन्हें देखने एम्स जा चुके हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, संघ प्रमुख मोहन भागवत समेत कई अन्य नेता भी वाजपेयी का हाल जानने के लिए एम्स जा चुके हैं। 
ये भी पढ़ें
जम्मू कश्मीर पुलिस का बड़ा खुलासा, शुजात बुखारी की हत्या पाकिस्तान के आदेश पर