शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi in Rajgarh
Written By
Last Modified: भोपाल , शनिवार, 23 जून 2018 (14:19 IST)

नरेन्द्र मोदी की सभा से काले कपड़े वालों को भगाया

PM Modi
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को मध्यप्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर हैं। राजगढ़ के अलावा मोदी इंदौर में भी सभा को संबोधित करेंगे। 
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजगढ़ की सभा में पुलिस ने काले कपड़े पहनने वालों या फिर काला गमछा आदि रखने वालों को सभा स्थल पर प्रवेश नहीं करने दिया।
 
बताया जाता है कि पुलिस ने ऐसे लोगों से कहा कि वे पहले कपड़े बदलकर आएं फिर उन्हें सभास्थल पर जाने दिया जाएगा। 
 
पुलिस को डर है कि कहीं काले कपड़े वाले लोग कहीं काले कपड़े और गमछा दिखाकर मोदी का विरोध न कर दें। इसलिए उन्होंने ऐसे लोगों को सभास्थल पर ही जाने से रोक दिया।
ये भी पढ़ें
गंध का इस्तेमाल कर जमीन पर लिखा संदेश भी पढ़ सकता है रोबोट