• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Bihar news in Hindi
Written By
Last Updated :गोपालगंज , बुधवार, 17 अगस्त 2016 (12:06 IST)

गोपालगंज में जहरीली शराब से 13 लोगों की मौत

गोपालगंज में जहरीली शराब से 13 लोगों की मौत - Bihar news in Hindi
गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र में कथित जहरीली शराब पीने से 13 लोगों की मौत हो गई तथा कुछ लोग बीमार हैं।
 
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि हरखुआ खजूरबाड़ी गांव के कुछ लोगों ने 15 अगस्त की देर शाम कथित रूप से शराब का सेवन किया था। शराब पीने के बाद उल्टी की शिकायत के बाद करीब 16 लोगों को सदर अस्पताल के अलावा विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां मंगलवार शाम से बुधवार सुबह तक कुल 13 लोगों की मौत हो गई।
 
सूत्रों ने बताया कि मृतकों में मंटू गिरी, मनोज साह, उमेश चौहान, दुर्गेश साह, वर्मा महतो, शशिकांत, सोबराती मियां, रामजी शर्मा और परमा शामिल हैं जबकि एक के नाम का पता नहीं चल सका है। 
        
इस बीच जिलाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट और पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। (वार्ता)