शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Bihar Floods: books were swept away by water
Written By
Last Updated : मंगलवार, 23 जुलाई 2019 (17:16 IST)

बाढ़ का कहर, पानी में बह गईं किताबें, अब छात्र कैसे करेेेेगा पढ़ाई?

बाढ़ का कहर, पानी में बह गईं किताबें, अब छात्र कैसे करेेेेगा पढ़ाई? - Bihar Floods: books were swept away by water
बिहार में बाढ़ का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। लगातार हुई भारी बारिश की वजह से राज्य में कई स्थानों पर जीवन अस्त व्यस्त हो गया। कई घर ढह गए, कई स्कूलों में अभी भी पानी भरा हुआ। यहां तक कि कई बच्चों की किताबें भी पानी में बह गईंं।
 
जयराम यादव नामक एक छात्र के हवाले से एएनआई ने ट्वीट कर बताया कि वह परीक्षा की तैयारी कर रहा था लेकिन अब उसके पास एक भी किताब नहीं बची है। 
 
जयराम ने बताया कि बारिश की वजह से उसका घर ढह गया और उसे यह भी नहीं पता कि अब वह अपनी पढ़ाई कैसे जारी रख सकेगा?
ये भी पढ़ें
दक्षिण कोरिया ने की रूसी विमान पर गोलीबारी, हवाई सीमा का किया था उल्‍लंघन