रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. South Korea firing on Russian aircraft
Written By
Last Modified: मंगलवार, 23 जुलाई 2019 (17:19 IST)

दक्षिण कोरिया ने की रूसी विमान पर गोलीबारी, हवाई सीमा का किया था उल्‍लंघन

Fighter aircraft
सोल। दक्षिण कोरिया के लड़ाकू विमानों ने मंगलवार को अपनी वायु सीमा में रूसी सैन्य विमान के घुसने के बाद उसे चेतावनी देने के लिए उस पर गोलीबारी की। यह पहली बार है कि कोई रूसी सैन्य विमान ने दक्षिण कोरियाई हवाई सीमा का उल्लंघन किया है।

स्थानीय मीडिया ने ज्वाएंट चीफ ऑफ स्टाफ के हवाले से बताया कि रूसी बमवर्षक आज सुबह दक्षिण कोरिया के पूर्वी द्वीप के ऊपर इसकी हवाई सीमा में प्रवेश कर गया। यह पहली बार है कि कोई रूसी सैन्य विमान ने दक्षिण कोरियाई हवाई सीमा का उल्लंघन किया है।

रूसी बमवर्षक ने स्थानीय समयानुसार सुबह 9:09 बजे और सुबह 9:33 बजे 2 बार करीब 3 मिनट के लिए दक्षिण कोरियाई हवाई क्षेत्र में उड़ान भरी। दक्षिण कोरियाई वायुसेना के एफ-15के और केएफ-16 जैसे लड़ाकू जेट विमानों ने रूसी विमानों को चेतावनी देने के लिए उस पर गोलियां दागीं।
सांकेतिक फोटो
ये भी पढ़ें
डिप्रेशन में थी, हेयरडाई पी गई नाबालिग छात्रा