• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian air defence radars detected two Pakistani Air Force jets go supersonic in the Poonch sector
Written By
Last Modified: बुधवार, 13 मार्च 2019 (18:38 IST)

बड़ी खबर, Loc के पास दिखे पाक लड़ाकू विमान, वायुसेना हाईअलर्ट पर

बड़ी खबर, Loc के पास दिखे पाक लड़ाकू विमान, वायुसेना हाईअलर्ट पर - Indian air defence radars detected two Pakistani Air Force jets go supersonic in the Poonch sector
नई दिल्ली। पुंछ के करीब LoC पर बीती रात दो विमान देखे गए। इसके बाद भारतीय वायुसेना को हाईअलर्ट पर है। 
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार रात 11 बजे के लगभग दो पाकिस्तानी विमान देखे जाने के बाद भारतीय वायुसेना को अलर्ट पर रखा गया है। यह दोनों विमान पुंछ इलाके में LoC के निकट देखे गए। 
बताया जा रहा है कि पाक विमानों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश की थी, लेकिन भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान की इस नापाक कोशिश को नाकाम कर दिया। इन विमानों को LoC के 10 किलोमीटर तक के दायरे में देखा गया।
ये भी पढ़ें
शिवराज ने टटोली मालवा की नब्ज, लोकसभा चुनाव में होगी 'एयर स्ट्राइक'