बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Bhagwa toilet to make yogiji happy
Written By
Last Updated :लखनऊ , शनिवार, 2 जून 2018 (18:03 IST)

योगीजी को खुश करने के लिए टॉयलेट ही भगवा कर दिया...

Yogi Adityanath
लखनऊ। कबीरदास जी ने कहा था- निंदक नियरे राखिए...., लेकिन आज के जमाने में तो चापलूसों का ही बोलबाला है। ये चापलूस अपने आकाओं को खुश करने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं। ऐसा ही एक वाकया उत्तर प्रदेश के हरदोई में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे से पहले देखने को मिला।
 
दरअसल, योगी आदित्यनाथ हरदोई में करीब आठ घंटे रुकने वाले हैं और वहां कई विकास योजनाओं की शुरुआत कर स्थानीय लोगों को सौगात देने वाले हैं। 
 
योगी के दौरे से उनकी पसंद-नापसंद का ध्यान रखना भी जरूरी है, लेकिन चापलूसी हद पार कर जाए तो इससे न सिर्फ अधिकारी बल्कि स्वयं मुख्‍यमंत्री भी हंसी का ही पात्र बनेंगे। 
 
योगी के दौरे से पहले इन चापलूस अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर भगवा पर्दे लगवा दिए। इतना ही नहीं टॉयलेट की सफेद टाइल्स को उखड़वा दिया और उनकी जगह भगवा टाइल्स लगवा दीं। अधिकारी योगी के दौरे के मद्देनजर कसर नहीं छोड़ना चाहते।