• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. BJP worker found dead in Purulia
Written By
Last Modified: पुरुलिया , शनिवार, 2 जून 2018 (12:13 IST)

पुरुलिया में फिर मिली भाजपा कार्यकर्ता की लाश, भाजपा ने तृणमूल पर लगाया हत्या का आरोप

BJP worker
पुरुलिया। पुरुलिया में भाजपा कार्यकर्ता त्रिलोचन की मौत का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि भाजपा के एक और कार्यकर्ता दुलाल महतो की मौत का मामला सामने आया है। 
 
दुलाल कुमार महतो शुक्रवार देर शाम से गायब थे। महतो की मोटर साइकिल कुछ लोगों को तलाब के पास मिली थी, जिसके बाद उनके परिवारवालों ने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने आशंका जताई थी कि उनका अपहरण हुआ है। दुलाल का शव एक खंभे से लटका मिला। 
 
भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस पर दुलाल की हत्या का आरोप लगाया। पार्टी की ओर से कहा गया है कि दुलाल की हत्या एक साजिश है, जिसे प्लानिंग के तहत अंजाम दिया गया है। 
 
वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट किया था, 'अभी बलरामपुर, पुरुलिया के त्रिलोचन की चिता की आग ठंडी भी नहीं  हुई... और वहीं के गांव में रहने वाले बीजेपी कार्यकर्ता दुलाल महतो का अभी अपहरण कर लिया गया, उसकी मोटर साइकिल तालाब के पास मिली है पुलिस को रिपोर्ट करने के बाद भी, अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है!'
ये भी पढ़ें
दरवाजा तोड़ बैंक में घुसे, समय पर अलॉर्म बजने से भागे चोर