गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Bengal Government's Yogya Shree Scheme

बंगाल सरकार योग्यश्री योजना में अल्पसंख्यक, ओबीसी, सामान्य श्रेणियों के छात्रों को करेगी शामिल

योजना से एससी/एसटी छात्रों को लगातार लाभ मिल रहा

बंगाल सरकार योग्यश्री योजना में अल्पसंख्यक, ओबीसी, सामान्य श्रेणियों के छात्रों को करेगी शामिल - Bengal Government's Yogya Shree Scheme
Yogya Shree Scheme: पश्चिम बंगाल सरकार (Bengal Government) ने मंगलवार को कहा कि छात्रों के लिए उसकी 'योग्यश्री' योजना (Yogya Shree Scheme) में अब अल्पसंख्यक, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और सामान्य वर्ग के लाभार्थी भी शामिल होंगे। यह योजना राज्य के अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) छात्रों को इंजीनियरिंग और मेडिकल पाठ्यक्रमों के लिए मुफ्त तैयारी कराने के लिए जनवरी में शुरू की गई थी।
 
योजना से एससी/एसटी छात्रों को लगातार लाभ मिल रहा : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि इस योजना से एससी/एसटी छात्रों को लगातार लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अब हम अल्पसंख्यक, ओबीसी और सामान्य वर्ग के लड़के-लड़कियों को भी इस योजना में शामिल करेंगे।

 
बनर्जी ने कहा कि अकेले 2024 में 'योग्यश्री' प्रशिक्षुओं को जेईई (एडवांस्ड) में 23 रैंक (13 आईआईटी सीट सहित), जेईई (मेन) में 75 रैंक, डब्ल्यूबीजेईई में 432 रैंक और नीट में 110 रैंक मिलीं। हमारे वंचित लड़के और लड़कियों के लिए इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण सहायता के मूल्य को ध्यान में रखते हुए, हमने अब राज्य में केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 50 कर दी है और हमारे समर्थित प्रशिक्षुओं की संख्या 2,000 कर दी है और बेहतर तैयारी के लिए ग्यारहवीं कक्षा से प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कमजोर वर्गों के हमारे लड़के और लड़कियां बड़ी संख्या में इंजीनियर और डॉक्टर बनें।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
डोडा में आतंकियों से मुठभेड़, 3 दिन में 3 आतंकी हमले