मुख्य बिंदु
- बिहार में पौने 2 करोड़ का प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद
- कफ सिरप कोलकाता ले जाया जा रहा था
- गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा
यह प्रतिबंधित कफ सिरप पंजाब के चंडीगढ़ से पश्चिम बंगाल के कोलकाता के लिए की जा रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने यूपी से आने वाले वाहनों की सघन तलाशी ली और इस दौरान पंजाब नंबर के ट्रक को रोका गया तो उसमें से 900 कार्टन प्रतिबंधित कफ सिरप मिला।
इस मामले मे पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में यह बात सामने आई की जब्त की गई प्रतिबंधित कफ सिरप पंजाब के चंडीगढ़ से लाई जा रही थी। इसे पश्चिम बंगाल के कोलकाता पहुंचाना था।