• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. meeting of 14 political parties in Parliament house
Written By
Last Modified: बुधवार, 28 जुलाई 2021 (11:47 IST)

कांग्रेस समेत 14 विपक्षी दलों की बैठक, बनाया सरकार को घेरने का प्लान

कांग्रेस समेत 14 विपक्षी दलों की बैठक, बनाया सरकार को घेरने का प्लान - meeting of 14 political parties in Parliament house
नई दिल्ली। कांग्रेस समेत 14 विपक्षी दलों के नेताओं ने बुधवार को पेगासस जासूसी प्रकरण और अन्य मुद्दों पर संसद के मौजूदा मानसून सत्र के दौरान सरकार को घेरने एवं दबाव बनाने की रणनीति पर चर्चा की।
 
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के संसद भवन स्थित कक्ष में हुई इस बैठक में खड़गे के अलावा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, शिवसेना के संजय राउत, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रफुल्ल पटेल, द्रमुक के टीआर बालू और अन्य दलों के नेता मौजूद थे।
 
राहुल गांधी और कई अन्य नेताओं ने बुधवार को पेगासस के मुद्दे पर लोकसभा में कार्यस्थगन का नोटिस भी दिया है।
 
पेगासस और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर पिछले कई दिनों से संसद के दोनों सदनों में गतिरोध बना हुआ है। 19 जुलाई से मॉनसून सत्र आरंभ हुआ था, लेकिन अब तक दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित रही है। विपक्षी दलों का कहना है कि पेगासस जासूसी मुद्दे पर चर्चा कराने के लिए सरकार के तैयार होने के बाद ही संसद में गतिरोध खत्म होगा।
ये भी पढ़ें
उत्तराखंड में जारी तेज वर्षा से जनजीवन अस्त-व्यस्त, सड़क धंसने से यातायात अवरुद्ध