मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi lashed out at Congress
Written By
Last Updated : मंगलवार, 27 जुलाई 2021 (13:23 IST)

कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं से कहा, विपक्ष को जनता और मीडिया के सामने एक्सपोज करो

Pegasus Scandal
नई दिल्ली, पिछले कई दिनों से कांग्रेस मोदी सरकार पर अलग-अलग मुद्दों को लेकर हमलावर रही है। चाहे वो पेगासस का जासूसी मामला हो या कोई और मुद्दा। लेकिन इस बार पीएम मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। पीएम ने कहा कि कांग्रेस सदन नहीं चलने दे रही है।

पीएम मोदी ने कहा, जब कोविड-19 पर बैठक बुलाई गई तो कांग्रेस ने बहिष्कार भी किया और अन्य दलों को आने से रोका। मोदी ने बीजेपी सांसदों से कहा कि वे कांग्रेस और विपक्ष के इस 'कार्य' को जनता और मीडिया के सामने एक्सपोज करें।

पीएम ने कहा कि आजादी के 75 साल पूरा होने के मौके पर 75 गांव जाएं, 75 घंटे रुकें। गांवों में देश की उपलब्धियां, देश, की आजादी इन तमाम चीजों के बारे में लोगों को बताएं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के 75 साल का यह कार्यक्रम सरकारी कार्यक्रम बनकर न रह जाए, इस कार्यक्रम में देश के जन-जन की भागीदारी हो। पेगासस मामले और नए कृषि कानूनों को वापस लेने की विपक्ष की मांग को लेकर राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार को छह बार स्थगित करनी पड़ी थी। विपक्षी सांसदों ने पोस्‍टर लेकर संसद में पूरे दिन हंगामा किया।

दरअसल, विपक्षी सांसदों की मांग थी कि सदन की कार्यवाही तब तक नहीं होने दी जाएगी जब तक स्पाइवेयर फोन हैक मामले पर चर्चा कराने और इसकी उच्‍च स्‍तरीय जांच कराने की मांग पूरी नहीं की जाती।

राज्‍यसभा चेयरमैन वेंकैया नायडू के मुताबिक, लगातार पांचवें दिन विपक्ष के हंगामे की वजह से 90 सांसद जनहित से जुड़े मुद्दों को नहीं उठा सके। विपक्षी सांसदों ने लोकसभा में भी जमकर हंगामा किया।

संसद का मॉनसून सत्र 19 जुलाई से प्रारंभ हुआ है लेकिन विपक्ष के लगातार हंगामे के कारण कार्यवाही लगातार बाधित हुई हैं। पेगासस, कृषि कानून और महंगाई के मुद्दे पर विपक्षी सांसदों ने लगातार हंगामा किया है और इसके कारण दोनों सदनों-राज्‍यसभा और लोकसभा की कार्यवाही बार बार स्‍थगित करना पडी।
ये भी पढ़ें
धनबाद : BCCL अधिकारियों पर ग्रामीणों का हमला, जान बचाकर भागे