गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. attack on bccl officials in dhanbad
Written By
Last Modified: मंगलवार, 27 जुलाई 2021 (13:30 IST)

धनबाद : BCCL अधिकारियों पर ग्रामीणों का हमला, जान बचाकर भागे

धनबाद : BCCL अधिकारियों पर ग्रामीणों का हमला, जान बचाकर भागे - attack on bccl officials in dhanbad
मुख्‍य बिन्दु-
  • धनबाद के घनुडीह में बीसीसीएल अधिकारियों पर हमला
  • ग्रामीणों ने किया BCCL अधिकारियों पथराव
  • ग्रामीणों का आरोप, जंगल काटने पहुंची टीम
  • BCCL ने कहा- सर्वेक्षण के लिए गई थी टीम
रांची। झारखंड के धनबाद में जंगल काटने पहुंचे बीसीसीएल (BCCL) के अधिकारियों पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। इसके चलते उन्हें जान बचाकर भागना पड़ा। हालांकि अधिकारियों का कहना था कि वे वनों की कटाई के लिए नहीं गए थे, बल्कि एक सर्वेक्षण के सिलसिले में गए थे। 
 
घटना धनबाद के घनुडीह ओपी अंतर्गत बीसीसीएल के एरिया-10 की सीकेडब्ल्यू साइडिंग की है। यहां पर ग्रामीणों ने पथराव कर बीसीसीएल अधिकारियों की टीम को वहां से भगा दिया। अधिकारी किसी तरह जान बचाकर घटनास्थल से भाग गए। 
 
ग्रामीणों का आरोप है बीसीसीएल बिना पुनर्वास के कोयला निकालने की मंशा से यहां के जंगल काट रहा है, जबकि उनके पास वन विभाग की अनुमति नहीं है। इस इलाके में 1100 के लगभग परिवार रहते हैं।
 
ग्रामीणों का कहना है कि धीरे-धीरे यहां के लोगों को भगा दिया जाएगा। उनका कहना है कि पहले उनका सुरक्षित पुनर्वास कराया जाए, इसके बाद ही जंगल कटाई की अनुमति दी जाएगी। 
ये भी पढ़ें
Fact Check: बस हमले के बाद चीनी वर्कर्स कंधे पर एके-47 लेकर कर रहे काम? जानिए वायरल PHOTOS का सच