शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Angry people cut off both hands of the young man
Written By
Last Updated : रविवार, 18 जुलाई 2021 (14:16 IST)

खौफनाक, सरपंच पति की कॉलर पकड़ी तो काट डाले हाथ...

खौफनाक, सरपंच पति की कॉलर पकड़ी तो काट डाले हाथ... - Angry people cut off both hands of the young man
होशंगाबाद। मध्‍य प्रदेश के होशंगाबाद जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां शुक्रवार की रात विवाद के दौरान एक युवक ने सरपंच पति का कॉलर पकड़ लिया था। इससे नाराज लोगों ने युवक के दोनों हाथ काट दिए। मुख्य आरोपी स्थानीय सरपंच का पति है।

खबरों के अनुसार, घटना बाबई के ग्राम चोराहेट की है, जहां 5 लोगों ने युवक को योजनाबद्ध तरीके से घेरकर रोका। इसके बाद मारपीट की और तलवारनुमा हथियार से उसके दोनों हाथ काट दिए। घायल युवक को गंभीर हालत में होशंगाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

आरोपियों की तलाश में बाबई पुलिस छपेमारी कर रही है। पुलिस के मुताबिक पहले भी इन लोगों में विवाद हुआ था। यह रंजिश लंबे समय से चल रही है।