• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. rocket attack on Afghanistan presidential palace
Written By
Last Updated : मंगलवार, 20 जुलाई 2021 (11:55 IST)

रॉकेट हमले से बचे अफगान राष्ट्रपति, ईद की नमाज के दौरान हुआ हमला

रॉकेट हमले से बचे अफगान राष्ट्रपति, ईद की नमाज के दौरान हुआ हमला - rocket attack on Afghanistan presidential palace
काबुल। अफगानिस्तान में मंगलवार को ईद अल अजहा की नमाज के दौरान काबुल स्थित राष्ट्रपति भवन पर कई रॉकेट दागे गए। मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि राष्ट्रपति भवन के पास विस्फोट भी हुआ।

 बताया जा रहा है कि ईद की नमाज के दौरान राष्‍ट्रपति अशरफ घनी और देश के अन्‍य नेता और अधिकारी हिस्‍सा ले रहे थे।
 
सरकारी टीवी के लाइव प्रसारण के अनुसार, राष्ट्रपति और अन्य गणमान्य व्यक्ति जब ईद की नमाज अदा कर रहे थे, तभी ये हमले हुए। हमले में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।  
 
माना जा रहा है कि यह हमला तालिबान की ओर से किया गया है। इस बीच, बताया जा रहा है कि तालिबान काबुल के काफी नजदीक पहुंच गए हैं। रॉकेट हमला नमाज शुरू होने के ठीक बाद हुआ। 
 
उल्लेखनीय है कि अमेरिकी सेनाओं द्वारा अफगानिस्तान छोड़ने के बाद से ही यहां तालिबान का दबदबा बढ़ता जा रहा है। 
ये भी पढ़ें
मानसून सत्र में जनसंख्या नियंत्रण या समान नागरिक संहिता पर कानून बना कर मोदी सरकार फिर रचेगी ‘अगस्त इतिहास’? जानें पूरा प्लान!