• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Bomb blast in iraq before eid
Written By
Last Modified: मंगलवार, 20 जुलाई 2021 (08:51 IST)

ईद से पहले इराक के बाजार में बड़ा धमाका, 30 की मौत

ईद से पहले इराक के बाजार में बड़ा धमाका, 30 की मौत - Bomb blast in iraq before eid
बगदाद। ईद से पहले इराक के एक उपनगर में भीड़-भाड़ वाले एक बाजार में सड़क किनारे बम विस्फोट हुआ। इसमें कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
 
इराक की सेना ने बताया कि हमला सद्र शहर में वहईलात बाजार में सोमवार को हुआ। दो चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट में कम से कम 30 लोग मारे गए हैं और कई लोग घायल हुए हैं। यह धमाका ईद-उल-अजहा की छुट्टी से एक दिन पहले हुआ है, जब बाजारों में उपहार और सामान खरीदने के लिए खरीदारों की भीड़ रहती है।
 
हालांकि अब तक किसी भी संगठन ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन पूर्व में इस्लामिक स्टेट संगठन इस तरह के हमलों की जिम्मेदारी ले चुका है।
 
सेना के बयान के अनुसार, इराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी ने बाजार की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार संघीय पुलिस रेजिमेंट के कमांडर को गिरफ्तार कर लिया गया है। सेना ने कहा कि मामले की जांच जारी है।
 
इस साल यह तीसरी बार है जब पूर्वी बगदाद से सटे घनी आबादी वाले इलाके में बाजार को बम से निशाना बनाया गया है।