1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Blast outsidegallery at Attari-Wagah border
Written By
Last Updated : सोमवार, 19 जुलाई 2021 (22:16 IST)

अटारी-वाघा बॉर्डर पर पाकिस्तान दर्शक गैलरी के बाहर धमाका

नई दिल्‍ली, अटारी-वाघा सीमा पर रोजाना होने वाली रिट्रीट सेरेमनी फि‍लहाल बंद है। इसकी वजह है कोरोना। इसके चलते ज्वाइंट चेक पोस्ट (जेसीपी) अटारी पर करोड़ों रुपये से बनी दर्शक गैलरी और पाकिस्तान की दर्शक गैलरी में सन्नाटा पसरा रहता है। इसी सन्नाटे के बीच सोमवार को अचानक पाकिस्तान की दर्शक गैलरी के बाहर धमाके के बाद आग लग गई।

वहां तैनात पाक रेंजर्स के साथ-साथ अटारी सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवान भी चौकस हो गए। धमाके की इस घटना के बाद आग से पटाखे फटने की आवाजें भी भारतीय क्षेत्र में सुनाई देती रहीं। बीएसएफ अधिकारियों ने इस बारे में फि‍लहाल कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।
ये भी पढ़ें
Pegasus विवाद पर रविशंकर का पलटवार, कांग्रेस से पूछा यह सवाल...