Pegasus विवाद पर रविशंकर का पलटवार, कांग्रेस से पूछा यह सवाल...
नई दिल्ली। पेगासस स्पाइवेयर के इस्तेमाल पर पैदा हुए विवाद के बीच पूर्व केंद्रीय आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए सवाल किया कि जब 45 देश इस स्पाइवेयर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो फिर सिर्फ भारत को ही क्यों निशाना बनाया गया?
'टारगेट लिस्ट' में रिपोर्ट के समय पर सवाल उठाते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा, क्या मानसून सत्र से पहले एक नया माहौल बनाने के लिए कुछ लोग जानबूझकर खबर ब्रेक करने की कोशिश कर रहे हैं। क्या हम इस बात से इनकार कर सकते हैं कि यह भारत विरोधी एजेंडा है?
इस मामले में सरकार की भूमिका का खंडन करते हुए प्रसाद ने कहा, इस पूरे प्रकरण से भारत सरकार या भाजपा को जोड़ने के मामले में अंशमात्र भी सबूत नहीं हैं। प्रसाद ने आरोपों पर पलटवार करते हुए सवाल किया कि जब 45 देश इस स्पाइवेयर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो फिर सिर्फ भारत को ही क्यों निशाना बनाया गया?