मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 28 July : big news
Written By
Last Updated : बुधवार, 28 जुलाई 2021 (13:10 IST)

Live Updates : पेगासस जासूसी मामले में भारी हंगामा, संसद 2 बजे तक स्थगित

Live Updates : पेगासस जासूसी मामले में भारी हंगामा, संसद 2 बजे तक स्थगित - 28  July : big news
नई दिल्ली। कर्नाटक में बासनराज बोम्बई के शपथ ग्रहण समारोह, कोरोनावायरस, संसद सत्र समेत इन खबरों पर 28 जुलाई बुधवार को रहेगी सबकी नजरें...


01:05 PM, 28th Jul
-पेगासस जासूसी मामला और कुछ अन्य मुदों को लेकर कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
-संसद के मॉनसून सत्र में सरकार और विपक्ष के बीच चल रहे गतिरोध बीच राज्यसभा में बुधवार को पहली बार प्रश्नकाल हुआ और विभिन्न मंत्रियों ने सदस्यों के पूरक प्रश्नों के जवाब दिए। हालांकि इस दौरान विपक्षी सदस्य आसन के समक्ष आ कर हंगामा करते रहे और उप सभापति हरिवंश ने 12 बज कर 41 मिनट पर बैठक दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी।

11:29 AM, 28th Jul
पेगासस जासूसी विवाद, नए कृषि कानून और अन्य मुद्दों पर विभिन्न विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक शुरू होने के कुछ ही देर बाद दोपहर 12 बजे तक स्थगित।

11:28 AM, 28th Jul
कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने बुधवार को बसवराज बोम्मई ने मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह राजभवन के ग्लास हाउस में हुआ।

10:12 AM, 28th Jul
-देश में बुधवार को एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में भारी उछाल देखा गया। 1 दिन में 13000 से ज्यादा नए मामले बढ़ गए। मृतकों की संख्या बढ़कर 640 की मौत हो गई।
-भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 43,654 नए मामले सामने आए, 41,678 रिकवर हुए और 640 की मौत हो गई।
-देश में 3,99,436 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है। महामारी की वजह अब तक 4,22,022 लोग मारे जा चुके हैं।


08:19 AM, 28th Jul
बसवराज बोम्मई आज सुबह 11 बजे कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह राजभवन के ग्लास हाउस में होगा। येदियुरप्पा ने सोमवार को अपनी सरकार के 2 साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। 

08:16 AM, 28th Jul
महाराष्ट्र में वर्षा जनित घटनाओं में मृतक संख्या मंगलवार को बढ़कर 209 हो गई है। सबसे अधिक प्रभावित रायगढ़ जिले में अकेले करीब 100 लोगों की मृत्यु हुई है, जबकि आठ लोग अब भी लापता हैं।