मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. bangla Film Actress Payal Chakraborty found Dead in hotel
Written By
Last Modified: गुरुवार, 6 सितम्बर 2018 (14:41 IST)

फिल्म अभिनेत्री की रहस्यमय मौत, होटल में मिला शव

Payal Chakraborty
कोलकाता। बंगाली फिल्म अभिनेत्री पायल चक्रबर्ती का शव गुरुवार सुबह रहस्यमय हालत में सिलीगुडी के होटल में मिला है।
 
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक मामला आत्महत्या का लग रहा है। जानकारी के मुताबिक दक्षिण कोलकाता की रहने वाली पायल मंगलवार की शाम होटल में आकर रुकी थीं।
 
होटल से मिली जानकारी के अनुसार अभिनेत्री बुधवार को गंगटोक के लिए रवाना होने वाली थीं, लेकिन यह पता नहीं लगा कि वे बुधवार को क्यों रवाना नहीं हुईं। वे जब से होटल आई थीं तब से उनका कमरा अंदर से बंद था। बाद में जब पुलिस बुलाकर दरवाजा खोला गया तो पायल मृत अवस्था में मिलीं। 
 
बताया जाता है कि वे 'केलो' नामक एक बंगाली फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही थीं। पायल ने कई फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में अभिनय किया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कुछ समय पहले ही उनका तलाक हुआ था।
ये भी पढ़ें
जिसे मैं चांद कहता था उसी ने मुझे तारे दिखा दिए..