रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Bandaru Dattatreya's son passed away
Written By
Last Modified: बुधवार, 23 मई 2018 (13:00 IST)

पूर्व मंत्री बंडारू दत्तात्रेय के बेटे का दिल का दौरा पड़ने से निधन

पूर्व मंत्री बंडारू दत्तात्रेय के बेटे का दिल का दौरा पड़ने से निधन - Bandaru Dattatreya's son passed away
हैदराबाद। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के सांसद बंडारू दत्तात्रेय के बेटे वैष्णव का बुधवार को यहां दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वैष्णव 21 वर्ष के थे और एमबीबीएस तीसरे वर्ष के छात्र थे।


भाजपा के प्रवक्ता किशनसागर राव ने बताया कि वैष्णव ने भारीपन महसूस होने की शिकायत की और आधी रात के करीब बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक उन्हें बचा नहीं सके। उनका अंतिम संस्कार साईदाबाद में किया जाएगा।

आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के राज्यपाल ईएसएल नरसिंहन और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने वैष्णव के निधन पर शोक जताया। (भाषा)