मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Awami League leader's decomposed body found in Meghalaya
Last Updated : गुरुवार, 29 अगस्त 2024 (12:34 IST)

मेघालय में अवामी लीग के नेता का सड़ा-गला शव मिला, हसीना सरकार के पतन के बाद से फरार थे

मेघालय में अवामी लीग के नेता का सड़ा-गला शव मिला, हसीना सरकार के पतन के बाद से फरार थे - Awami League leader's decomposed body found in Meghalaya
शिलांग। मेघालय पुलिस ने बांग्लादेश की सीमा से लगे जैंतिया हिल्स जिले में सुपारी के एक बागान से अवामी लीग के नेता इशाक अली खान पन्ना का सड़ी-गली हालत में शव बरामद किया है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि शव 26 अगस्त की शाम को भारत-बांग्लादेश सीमा से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर मिला।

 
पुलिस अधीक्षक (एसपी) गिरि प्रसाद ने बताया कि पन्ना की पहचान उनके पास मिले पासपोर्ट के आधार पर की गई। सूत्रों के अनुसार बांग्लादेश के पिरोजपुर जिले से अवामी लीग के प्रमुख सदस्य और बांग्लादेश छात्र लीग के पूर्व महासचिव पन्ना 5 अगस्त को शेख हसीना सरकार के पतन के बाद से फरार थे।

 
एसपी ने बुधवार को बताया कि शव को खलीहरियात अस्पताल पहुंचा दिया गया है। प्रारंभिक खबरों के अनुसार सीमा पार करने की कोशिश करते समय पन्ना को हृदयाघात होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस के मुताबिक यह भी कहा जा रहा है कि शायद वे बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के साथ गोलीबारी की घटना में मारे गए।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
भूकंप से दहला अफगानिस्तान, दिल्ली NCR तक महसूस हुुए झटके