• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Aviation Academy plane crashes in Andhra Pradesh
Written By
Last Updated : शनिवार, 26 फ़रवरी 2022 (14:37 IST)

आंध्रप्रदेश में एविएशन एकेडमी का प्लेन क्रैश, ट्रेनी पायलट की मौत

आंध्रप्रदेश में एविएशन एकेडमी का प्लेन क्रैश, ट्रेनी पायलट की मौत - Aviation Academy plane crashes in Andhra Pradesh
नलगोंडा। आंध्रप्रदेश में शनिवार को एक एविएशन एकेडमी का प्लेन हादसे का शिकार हो गया। यहां प्लेन क्रैश होने से एक ट्रेनी पायलट की मौत हो गई।

 
पायलट का नाम महिमा बताया जा रहा है, जो तमिलनाडु की ही रहने वाली थी। हादसा आंध्र के नलगोंडा में हुआ है। प्लेन ने तमिलनाडु के गुंजुर जिले के मचेरला से उड़ान भरी थी।
 
बताया जा रहा है कि प्लेन उड़ान भरते वक्त बिजली के खंभे से टकरा गया था जिसके बाद वह मैदान में क्रैश हो गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और प्रशासन के लोग मौके पर पहुंच गए हैं।
ये भी पढ़ें
Ukraine का दावा, रूस के 3500 सैनिक मार गिराए, 200 को बंधक बनाया