• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. attack on foreign students studying in gujarat university
Last Modified: रविवार, 17 मार्च 2024 (11:55 IST)

गुजरात यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रों से मारपीट, होस्टल में नमाज पढ़ने पर हुआ विवाद

गुजरात यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रों से मारपीट, होस्टल में नमाज पढ़ने पर हुआ विवाद - attack on foreign students studying in gujarat university
Gujarat University : अहमदाबाद की गुजरात यूनिवर्सिटी में देर रात होस्टल में रहने वाले विदेशी छात्रों पर भीड़ ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि 16 मार्च की रात यूनिवर्सिटी होस्टल के ए ब्लॉक में यह घटना हुई। छात्रों ने हॉस्टल में नमाज पढ़ने के दौरान पिटाई का आरोप लगाया है।
 
गमछा पहने और जयश्रीराम का नारा लगाती भीड़ हॉस्टल में घुसी और छात्रों को पीटा। होस्टल में पथराव और तोड़फोड़ भी की गई। इसमें 5 लोगों के घायल होने की खबर है। उन्हें SVP अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने घटना के बाद पुलिस और यूनिवर्सिटी के अधिकारियों की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 
उल्लेखनीय है कि इस घटना के बाद गुजरात यूनिवर्सिटी की हॉस्टल में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए। यूनिवर्सिटी में अफगानिस्तान, उजबेकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, भूटान, सीरिया और अफ्रीकी देश के छात्र पढ़ते हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta 
 
ये भी पढ़ें
डोनाल्ड ट्रंप की खुली धमकी, मैं राष्‍ट्रपति नहीं चुना गया तो होगा खूनखराबा