गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024
  4. Donald Trump warning in US President election
Last Updated : शनिवार, 17 अगस्त 2024 (20:03 IST)

डोनाल्ड ट्रंप की खुली धमकी, मैं राष्‍ट्रपति नहीं चुना गया तो होगा खूनखराबा

डोनाल्ड ट्रंप की खुली धमकी, मैं राष्‍ट्रपति नहीं चुना गया तो होगा खूनखराबा - Donald Trump warning in US President election
Donald Trump US waring : पूर्व अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर मैं राष्‍ट्रपति नहीं चुना गया तो होगा खून-खराबा।
 
ओहायो के डायटन में ट्रंप ने कहा कि अगर अब मैं चुना नहीं जाता हूं तो यहां खूनखराबा होगा। कम से कम यह होगा ही। खून-खराबा देश के लिए होने जा रहा है।
 
हालांकि, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि ट्रंप के इस बयान का क्या आशय है। चेतावनी देते समय वह वाहन उद्योग के बारे में शिकायत कर रहे थे। 
 
उन्होंने कहा कि अगर वह फिर से चुने जाते हैं तो चीन अमेरिका में आयातित किसी भी वाहन को बेचने में सक्षम नहीं होगा। 
 
उल्लेखनीय है कि ट्रंप 2020 में राष्‍ट्रपति चुनाव हार चुके हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने 2020 के चुनावी परिणाम को पलटने की भी कोशिश की थी। 6 जनवरी 2021 को ट्रंप के समर्थकों ने कैपिटल हिल्स पर हमला कर दिया था, जिसमें कुछ लोग मारे गए थे ज‍बकि कई गंभीर रूप से घायल हुए थे।
Edited by : Nrapendra Gupta