• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Sidhu Moosewala mother Charan Kaur gives birth to son
Last Updated : रविवार, 17 मार्च 2024 (10:22 IST)

सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने दिया बेटे को जन्म, पिता ने शेयर की फोटो

Sidhu Moosewala mother
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने बेटे को जन्म दिया है। इसकी जानकारी मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने खुद सोशल मीडिया पर दी है।
 
सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने अपने नन्हें बेटे की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘शुभदीप को चाहने वाली लाखों-करोड़ों आत्माओं के आशीर्वाद से, अनंत भगवान ने शुभ के छोटे भाई को हमारी गोद में डाल दिया है। भगवान के आशीर्वाद से परिवार स्वस्थ है और मैं सभी शुभचिंतकों के अपार प्यार के लिए आभारी हूं।'
 
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों यह खबर तेजी से वायरल हुई थी कि सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर प्रेग्‍नेंट हैं और जल्‍द ही उनके घर में किलकारी गूंजने वाली है।
 
इस पर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो इस तरफ इशारा कर रहा है कि उनकी पत्नी चरण कौर प्रेग्नेंट नहीं हैं! उन्होंने ये भी गुजारिश की है कि परिवार के बारे में बहुत सारी अफवाह उड़ रही हैं, ऐसे में उन बातों पर यकीन ना किया जाए।
 
उन्होंने अपने वैरिफाइड फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए गुजारिश की थी कि गलत अफवाहें ना फैलाई जाएं। वो लिखते हैं, 'हम सिद्धू के फैंस के आभारी हैं, जो हमारे परिवार के बारे में चिंतित हैं। लेकिन हम अपील करते हैं कि परिवार के बारे में बहुत सारी अफवाहें चल रही हैं, उन पर विश्वास नहीं किया जाना चाहिए।'
Edited by : Nrapendra gupta