मंगलवार, 28 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Assam government presented the budget for the financial year 2023-24
Written By
Last Updated : गुरुवार, 16 मार्च 2023 (19:22 IST)

Assam Budget 2023-24 : असम सरकार ने पेश किया 3.22 लाख करोड़ रुपए का बजट, 2 लाख बेरोजगार युवाओं को मिली बड़ी सौगात

Himanta Bishwa Sharma
गुवाहाटी। असम सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए गुरुवार को 3.22 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया। बजट में छोटे स्तर पर उद्यमशीलता को बढ़ावा देने और विभिन्न विभागों में नई भर्तियां करने के लिए कोष की घोषणा की गई है। सरकार 2 लाख से अधिक बेरोजगार युवाओं को रोजगार सृजन करने वालों में बदलने के लिए 5000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।

वित्तमंत्री अजंता नियोग ने विधानसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि राज्य सरकार 2 लाख से अधिक बेरोजगार युवाओं को रोजगार सृजन करने वालों में बदलने के लिए 5000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। उन्होंने कहा कि अगले वित्त वर्ष में राज्य सकल घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) 5.5 लाख करोड़ रुपए रहने का अनुमान है, जो 2021-22 में 3.93 लाख करोड़ रुपए था।

वित्तमंत्री ने कहा कि 2023-24 में कुल प्राप्तियां 3,21,742.71 करोड़ रुपए और कुल व्यय 3,21,081.75 करोड़ रुपए रहने का अनुमान है। इस तरह कुल अधिशेष 660.96 करोड़ रुपए रहने का अनुमान है। यह 1,596.19 करोड़ रुपए के शुरुआती घाटे के साथ मिलकर वर्ष 2023-24 के अंत में 935.23 करोड़ रुपए के बजट घाटे की ओर ले जाएगा।

उन्होंने कहा कि हिमंत विश्व शर्मा की अगुवाई वाली सरकार के 10 मई को 2 साल पूरे होने के मौके तक 40000 युवाओं की विभिन्न विभागों में भर्तियां की जाएंगी, जो एक लाख सरकारी नौकरियां देने के भाजपा के चुनावी वादे के अनुरूप कदम है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी बोले- अडाणी मुद्दे पर डरे हैं PM, वे मुझे संसद में नहीं बोलने देंगे