गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. arvind kejriwal remembers manish sisodiya on birthday
Written By
Last Updated : बुधवार, 16 अगस्त 2023 (12:13 IST)

केजरीवाल को जन्मदिन पर आई मनीष सिसोदिया की याद

kejriwal remebers manish sisodiya
arvind kejriwal Birthday : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह अपने जन्मदिन पर पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को याद कर रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि सिसोदिया एक झूठे मामले में जेल में हैं।
 
उन्होंने ‘एक्स’ (ट्विटर) पर अपनी पोस्ट में कहा कि आज मेरा जन्मदिन है। बहुत से लोग शुभकामनाएं दे रहे हैं। बहुत-बहुत धन्यवाद। लेकिन मुझे मनीष की याद आ रही है। वह एक झूठे मामले में जेल में हैं।
 
केजरीवाल ने कहा कि आइए, आज हम सभी प्रण करें कि हम भारत के हर बच्चे को सर्वश्रेष्ठ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार सब कुछ करेंगे।
 
आप नेता ने कहा कि इसी के माध्यम से एक मजबूत भारत की नींव रखी जाएगी। इससे भारत को नंबर 1 बनाने के हमारे सपने को साकार करने में मदद मिलेगी। इससे मनीष भी खुश होंगे।
 
उल्लेखनीय है कि पीएम नरेंद्र मोदी, दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, बिहार के मुख्‍यमंत्री नितिश कुमार, उप मुख्‍यमंत्री तेजस्वी यादव, पंजाब सीएम भगवंत मान, तमिलनाडु सीएम स्टालिन, महाराष्‍ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे समेत कई दिग्गजों ने सीएम केजरीवाल को जन्मदिन पर बधाई दी।
ये भी पढ़ें
हेलंग में घर गिरने से 2 की मौत, केदार मद्महेश्वर में 140 लोगों का रेस्क्यू