शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. जम्मू-कश्मीर में हिमस्खलन में सेना के पोर्टर की मौत, 3 सुरक्षित निकाले गए
Written By
Last Modified: बुधवार, 8 जनवरी 2020 (09:11 IST)

जम्मू-कश्मीर में हिमस्खलन में सेना के पोर्टर की मौत, 3 सुरक्षित निकाले गए

Jammu and Kashmir | जम्मू-कश्मीर में हिमस्खलन में सेना के पोर्टर की मौत, 3 सुरक्षित निकाले गए
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास मंगलवार की शाम हुए हिमस्खलन में सेना के एक पोर्टर की मौत हो गई और 3 अन्य को सुरक्षित निकाल लिया गया।
पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि शाहपुर सेक्टर के एक अग्रिम स्थान पर बर्फ की चट्टान गिरने से ये चारों पोर्टर उसके नीचे दब गए। सेना के बचाव दल ने फौरन कार्रवाई की और बर्फ से पोर्टरों को बाहर निकालने में कामयाब रहे। अधिकारियों ने बताया कि इनमें से 1 ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें
रैली के लिए BJP अध्यक्ष ने बदलवाया एंबुलेंस का रास्ता, वीडियो हुआ वायरल