शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Armed men captured the resort of Ramnagar Haldwani Marg in Uttarakhand
Last Modified: शनिवार, 30 अक्टूबर 2021 (23:09 IST)

उत्‍तराखंड में हथियारबंद लोगों ने किया रामनगर हल्द्वानी मार्ग के रिसॉर्ट पर कब्जा

उत्‍तराखंड में हथियारबंद लोगों ने किया रामनगर हल्द्वानी मार्ग के रिसॉर्ट पर कब्जा - Armed men captured the resort of Ramnagar Haldwani Marg in Uttarakhand
रामनगर (नैनीताल)। विश्वविख्यात कार्बेट पार्क से लगी रामनगर की कानून व्यवस्था को ठेंगे पर रख हथियारबंद लोगों ने रामनगर हल्द्वानी मार्ग के कंचनपुर गांव स्थित एक रिसॉर्ट पर जबरन कब्जा कर लिया है। हथियारबंद लोगों ने हथियारों की नोक पर डरा-धमकाकर रिसॉर्ट में मौजूद स्टाफ को बाहर निकाल दिया। हैरानी की बात तो यह है कि शिकायत मिलने के बाद भी पुलिस ने दिनदहाड़े हुई इस गुंडागर्दी की घटना पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

मामला कंचनपुर गांव में हल्द्वानी रोड किनारे स्थित समसारा एमराल्ड रिसॉर्ट का है, जहां दिनदहाड़े हथियारों से लैस कुछ लोग अचानक आ धमके। उन्होंने रिसॉर्ट के अंदर मौजूद स्टाफ को बंदूक दिखाकर जबरन बाहर निकाल दिया, फिर पूरे रिसॉर्ट में अपना कब्जा जमा लिया।

समसारा एमराल्ड होटल एंड मैनेजमेंट के प्रबंधन की ओर से इस घटना को लेकर कोतवाली में तहरीर दी गई है। इस तहरीर में कहा गया है कि समसारा कंचनपुर छोई में काशीपुर निवासी अमरपाल सिंह, बहल पेपर मिलवाला नरेश जाझी और दिल्ली निवासी कपिल बतरा 50-60 बंदूकधारी बदमाशों को लेकर रिसॉर्ट के अंदर आ धमके।

आरोप है कि उन्होंने रिसॉर्ट के अंदर घुसकर जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि यह रिसॉर्ट हमारा है। इसे तुरंत पूरा खाली करो और पूरे रिसॉर्ट की चाबी हमारे पास रख दो, यह रिसॉर्ट हमारा है, इस रिसॉर्ट पर हमारा कब्जा है।

आरोप है कि उक्त लोगों ने रिसॉर्ट के अंदर स्टाफ और गैर गेस्ट के साथ भी बदसलूकी की। पुलिस को दी शिकायत में बताया गया है कि मनीला रिसॉर्ट प्राइवेट लिमिटेड से लीज पर लेकर एमराल्‍ड कंपनी द्वारा यह रिसॉर्ट चलाया जा रहा है। जिस पर मनीला रिसॉर्ट से जुड़े कुछ लोगों ने काशीपुर और बाजपुर से बदमाशों को बुलाकर इस रिसॉर्ट पर कब्जा कर लिया है।

समसारा एमराल्ड ने पुलिस से कहा है कि इस घटना की उनके पास वीडियोग्राफी और फोटो भी है, जो कि हम आपके समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं। समसारा एमराल्ड ने पुलिस से इस मामले की जांच कर दोषी लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

हैरानी की बात तो यह है कि पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है, जबकि बंदूक की नोक पर रिसॉर्ट पर कब्जा करने वाले अभी रिसॉर्ट के अंदर ही मौजूद है। दिनदहाड़े हो रही इस गुंडागर्दी की घटना पर तत्काल पुलिस द्वारा कोई एक्शन न लेना संदेहजनक है।

रिसॉर्ट पर किराए के बदमाश बुलाकर कब्जा करने वाले प्रभावशाली बताए जा रहे हैं।बताया जा रहा है कि रिसॉर्ट का संचालन मनीला रिसॉर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी करती है। जिसके पार्टनर्स में आपसी विवाद चल रहा है। घटना के पीछे आपसी विवाद को भी एक वजह माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें
इंदौर में 45 वर्षीय संत ने फांसी लगाकर की आत्‍महत्‍या