मैं घर जाऊंगा, ठंडे पानी से नहाऊंगा, खाना खाऊंगा और, BJP के कारण बताओ नोटिस पर बोले अनिज विज
हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को कहा कि वे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष मोहन लाल बडौली पर बार-बार निशाना साधने को लेकर पार्टी द्वारा उन्हें जारी कारण बताओ नोटिस का जवाब देंगे। बडौली ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर सोमवार को विज को नोटिस जारी किया गया और पार्टी ने मंत्री से तीन दिन के भीतर लिखित जवाब मांगा है।
हवाई अड्डे के बाहर यहां पत्रकारों से बातचीत में विज ने कहा कि वह पिछले तीन दिन से बेंगलुरु में थे और घर पहुंचने के बाद अपना जवाब तैयार करेंगे। हरियाणा के अंबाला कैंट स्थित अपने घर जाने से पहले ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री विज ने शाम में संवाददाताओं से कहा कि मैं घर जाऊंगा, ठंडे पानी से नहाऊंगा, खाना खाऊंगा और अपना जवाब लिखने बैठूंगा, जिसे मैं आलाकमान को भेजूंगा।
प्रदेश भाजपा प्रमुख बडौली ने विज को जारी नोटिस में कहा कि आपको सूचित किया जाता है कि आपने हाल में पार्टी (के प्रदेश) अध्यक्ष (बडौली) और मुख्यमंत्री पद के खिलाफ सार्वजनिक बयान दिए हैं। ये गंभीर आरोप हैं और पार्टी की नीति और आंतरिक अनुशासन के खिलाफ हैं।
इसमें कहा गया कि हम आपसे तीन दिन के भीतर इस विषय पर लिखित स्पष्टीकरण देने की अपेक्षा करते हैं। अंबाला कैंट से सात बार के विधायक विज (71) लगातार सैनी पर निशाना साध रहे थे। हालांकि, मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे को तवज्जो नहीं दी और दावा किया था कि विज नाराज नहीं हैं और पार्टी के वरिष्ठ नेता होने के नाते उन्हें अपनी बात कहने का अधिकार है। इनपुट भाषा