• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Amitabh pays tribute to Kader khan
Written By
Last Modified: मुंबई , मंगलवार, 1 जनवरी 2019 (12:59 IST)

बॉलीवुड के शहंंशाह अमिताभ ने इस तरह कादर खान को किया याद...

बॉलीवुड के शहंंशाह अमिताभ ने इस तरह कादर खान को किया याद... - Amitabh pays tribute to Kader khan
मुंबई। मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने जाने माने अभिनेता एवं लेखक कादर खान के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें सबसे प्रतिभाशाली व्यक्ति बताया। लंबे समय से बीमार चल रहे कादर खान का 31 दिसम्बर को निधन हो गया था।
 
बच्चन और खान ने ‘दो और दो पांच’, ‘मुकद्दर का सिकन्दर’, ‘मिस्टर नटवरलाल’, ‘सुहाग’, ‘कुली’ और ‘शहंशाह’ जैसी फिल्मों में एक-साथ काम किया।
 
बिग बी ने ट्विटर पर लिखा, 'कादर खान का निधन हो गया। दुखद खबर। मेरी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं। बेहतरीन मंच कलाकार, सबसे करुणामय और फिल्मों के सबसे प्रतिभाशाली।' उन्होंने लिखा, 'मेरी अधिकतर सफल फिल्मों के प्रख्यात लेखक। बेहतरीन साथी और एक गणितज्ञ।'
 
खान कनाडा के एक अस्पताल में भर्ती थे और उनका अंतिम संस्कार भी वहीं किया जाएगा। उनके बेटे ने अभिनेता के निधन की खबर की पुष्टि की है। खान को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और डॉक्टर उन्हें नियमित वेंटीलेटर और बीपीएपी वेंटीलेटर पर रख रहे थे।
 
अभिनेता मनोज बाजपेयी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है। वाजपेयी ने लिखा, 'भगवान आपकी आत्मा को शांति दे कादर खान साहब।' (भाषा) 
ये भी पढ़ें
कादर खान का कनाडा में निधन, जानिए उनसे जुड़ी 30 रोचक जानकारियां